मैंने पहले कभी किसी लड़की को किस नहीं किया है
आर्यन चैप्टर 3
मैंने पहले कभी किसी लड़की को किस नहीं किया है
अब तक आपने पढ़ा आर्यन जीनी को अपने घर ले आता है और कहता है अगर वो उसे खुश कर देगी तो फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर सकती है जिससे नाराज़ होकर जीनी एक ज़ोरदार थापड़ आर्यन को जड़ देती है गुस्से मे आर्यन उसे उठा कर अपने कमरे में ले आता है
**************************
अब आगे
आर्यन जैसे ही जीनी को अपने कमरे में लाता है, उसके बेड के पीछे लगी तस्वीर देख जीनी शॉक्ड हो जाती है और आर्यन को अपनी नम आँखो से देखते हुए घबराहट से कहती है "य.. ये... ये... तो म.. म.. मेरी श.. शा.. शादी की तस्वीर है"
फिर अचानक उसे कुछ याद आता है ,आर्यन का गुस्सा जो उसका पुरा नाम सुनकर बढ़ गया था
जीनी आर्यन को घूरते हुए कहती है "तुम कौन हो, और ये तस्वीर तुम्हारे पास कहाँ से आई"
आर्यन जीनी को बहुत ध्यान से देख रहा था, कुछ पल देखने के बाद आर्यन जीनी की तरफ बढ़ जाता है और अपना कोर्ट उतारते हुए कहता है "ये भी बता दूंगा की मैं कौन हूँ, लेकिन पहले तुम मुझे सेटिसफाइ तो कर दो"
इतना कहकर आर्यन जीनी को बेड पर धक्का दे देता है, और उसके उपर आ जाता है, जीनी उससे छुट्ने की पुरी कोशिश कर रही थी, लेकिन आर्यन उसके दोनों हाथों को अपने हाथों से बेड मे दबा देता है, और जबरदस्ती उसे किस करने लगता है
जीनी की आँखो से लगातार आँसु बह रहे थे, लेकिन उसकी आवाज़ गले में ही घुट कर रह जाती है, आर्यन उसे बहुत बेरहमी से किस कर रहा था, जैसे सज़ा दे रहा हो करीब 15 मिनट बाद आर्यन उससे दूर होता है!
और देखता है तो जीनी का चेहरा पुरा आँसुओं से भीगा हुआ था, जीनी उससे रिक्वेस्ट करते हुए कहती है "प्लीज़ मुझे जाने दो, मैं शादी शुदा हूँ, प्लीज़... प्लीज़"
आर्यन अपना चेहरा उसके कान के पास ले जाते हुए कहता है "मैंने कभी किसी औरत के साथ जबरदस्ती नहीं की है, ना ही उन्हें उनकी मर्ज़ी के बिना छुआ है, तुम पहली लड़की हो जिसे मैंने किस किया है, या उसकी मर्ज़ी के बिना छुआ है"
आर्यन की बात सुन जीनी बस उसे देखती रह जाती है फिर उदास लेहज़े मे कहती है "प्लीज़ मुझे जाने दो.... मैं अपने पति को धोखा नहीं दे सकती हूँ"
आर्यन उसे बहुत ध्यान से देख रहा था उसकी आँखो में देखते हुए कहता है "किस पति की बात कर रही हो? उसकी जो सालों पहले मर चुका है"
उसका इतना कहना था की जीनी अपनी पूरी ताकत लगाकर उसे धक्का देती है जिससे आर्यन उससे दूर हो जाता है, जीनी बेड से उठती है और आर्यन को उँगली दिखाते हुए कहती है "लुक मिस्टर आर्यन खन्ना, होंगे तुम्हारे पास पैसे, होगी तुम्हारे पास ताकत, लेकिन तुम इतने भी पैसे वाले नहीं की कुछ भी बोलो और मैं मान लूँ, खबरदार जो ऐसी बकवास की"
इतना कहकर जीनी वहाँ से चली जाती है, और आर्यन उसे बस देखता रह जाता है, फिर वो भी खड़ा होता है और ऑफिस के लिए निकल जाता है
जीनी अपने घर आती है, और दरवाज़ा बंद कर उसी से लगकर बैठ जाती है, और रोने लगती है,
फिर उठ कर अपने कमरे मे चली जाती है जीनी के कमरे में भी वही तस्वीर लगी थी, उस तस्वीर पर हाथ फेर वो रोते हुए कहती है "आप कहाँ हैं, प्लीज़ आ जाइये आपकी जिन को आपकी ज़रूरत है"
****************************
दूसरी तरफ आर के कॉर्पोरेशन
आर्यन लगातार काम किये जा रहा था, उसे जीनी की हरकत पर बहुत गुस्सा आ रहा था आर्यन शीशे की बनी दीवार के पास खड़ा होता है और बाहर देखते हुए गुस्से में कहता है "आरव को मारने वाली भी तुम, आर्यन को बनाने वाली भी, मैं तुम्हें कभी माफ नहीं करूँगा कभी नहीं, तुम्हारी जिंदगी को मैंने नर्क ना कर दिया तो कहना, मिस जीनी मित्तल"
आर्यन के चेहरे पर इस वक्त गुस्सा साफ नज़र आ रहा था, तभी आर्यन को कुछ याद आ जाता है, वो गुस्से में कांच की टेबल पर हाथ मारता है जिसके कारण उसके हाथ से खून आने लगता है
आर्यन वही जमीन पर बैठ जाता है और उसकी आंखें नम हो जाती हैं। उसकी आंखे इस वक्त गुस्से में लाल थी । आर्यन खुद से ही कहता है "11 साल....11 साल तड़पा हूं, जिस गुनाह की सजा दी तुमने वो मैंने की ही नहीं ,लेकिन तुमने जो गुनाह किया है उसकी सजा मैं अब तुम्हें दूंगा "
फिर कुछ सोचते हुए कहता है " तुम शादीशुदा हो ना, तो ठीक है एक पत्नी की क्या जिम्मेदारी होती है और एक पति का क्या हक होता है यह तुम्हें अब मैं सिखाऊंगा।"
उसके हाथो से अभी भीं खून निकल रहा था। आर्यन वैसे हीं अपने ऑफिस से निकल जाता हैं और जिनी के घर की तरफ चला जाता है।
आखिर कौन है आरव? जिनी क्यू बार बार आरव को अपना पति कह रही है? आर्यन क्यों जिनी से नफ़रत करता है? आखिर कौन है आर्यन?
जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी आर्यन इश्क की अनोखी दास्तान
मिलते हैं अगले चैप्टर में तब तक के लिए अपना खयाल रखें और कहानी को लेकर आपकी राय देना ना भूलें....
वानी
Gunjan Kamal
28-Apr-2023 10:49 AM
👏👌👍🏼
Reply
अदिति झा
16-Apr-2023 08:42 AM
Nice
Reply
Swati chourasia
12-Apr-2023 05:42 PM
Nice part waiting for next part
Reply